भोपाल :नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन 400 मीटर की मेडले रेस में कर्नाटक के शिवा एस गोल्ड मेडल जीता है. गोल्ड मेडल जीत कर उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने इस इवेंट के बारे में और बेंगलुरू में होने वाले इवेंट की तैयारियों के बारे में भी बात की.
EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 400 मीटर मेडले रेस में शिवा एस बने गोल्ड मेडलिस्ट - नेशनल एक्वेटिक चैंपियशिप
नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन हुई 400 मीटर मेडले रेस में शिवा एस ने स्वर्ण पदक जीता. अब वे बेंगलुरु में होने वाली एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं.
shiva s
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में रिजुता खाड़े ने जीता स्वर्ण
बेंगलुरु में होने वाली एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि वे प्रदीप कुमार और पद्नम राव से कोचिंग लेंगे. और वे पूरी मेहनत करेंगे. शिवा ने कहा कि दिमाग को नियंत्रित करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और वे इस पर काम करेंगे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:22 AM IST