दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेटे : WTT कंटेंडर दोहा में शरत की विजयी शुरुआत, साथियान बाहर - Commonwealth Games

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा टूर्नामेंट में अचंता शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग के अपने राउंड में पावेल सिरुसेक को हराया, जबकि जी साथियान को राउंड-32 के मुकाबले में अरुणा कादरी ने हराया दिया.

अचंता शरत कमल
अचंता शरत कमल

By

Published : Mar 3, 2021, 10:30 PM IST

दोहा:भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर दोहा टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की.

2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत ने पुरुष एकल वर्ग के अपने राउंड में चेक गणराज्य के पावेल सिरुसेक को 17-15, 9-11, 11-6, 8-11, 11-9 से मात दी.

ETV BHARAT SPECIAL: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मारिया खलखो को मिली सरकारी सहायता

अचंता शरत कमल

हालांकि जी साथियान को राउंड-32 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-20 अफ्रीका के टेबल टेनिस खिलाड़ी अरुणा कादरी ने साथियान को 11-7, 11-4, 11-8 से पराजित किया.

प्री-क्वार्टर फाइनल में अब शरत का सामना वर्ल्ड नंबर-7 चीनी ताइपे के लिन यून जु से होगा. प्री-क्वार्टर फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details