दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTT : शरत कमल ने अंतिम-16 में किया प्रवेश - शरत कमल in वर्ल्ड टेबल टेनिस

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का को 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया.

Sharath Kamal
Sharath Kamal

By

Published : Mar 9, 2021, 7:47 PM IST

दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर टूनार्मेंट में विश्व के नंबर-16 के खिलाड़ी जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का को दूसरे राउंड के मुकाबले में हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया.

विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने फ्रांजिस्का को 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया. शरत ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में पहला सेट जीता लेकिन वह दूसरे सेट में पिछड़ गए.

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक से पहले की जिम्नास्टिक परीक्षण प्रतियोगिता रद

इसके बाद उन्होंने तीसरा सेट अपने नाम किया और चौथे सेट में वह पिछड़ गए. लेकिन पांचवां सेट अपना नाम करते ही उन्होंने मुकाबला जीत लिया.

मनिका बत्रा

शरत का अगले दौरे में मिस्र के अहमद सालेह और जर्मनी के दिमित्रीज ओइतचारोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से बुधवार को मैच होगा.

ये भी पढ़े- दिल्ली 2048 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करेगी: मनीष सिसोदिया

इस बीच भारत के जी साथियान और मनिका बत्रा को एकल वर्ग के दूसरे राउंड के अपने-अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

विश्व की 63वें नंबर की खिलाड़ी मनिका को तीसरी रैंकिंग की जापान की मिमा इतो से 7-11, 6-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा जबकि साथियान विश्व रैंकिंग के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के तोमोकाजु हरिमोतो से 4-11, 5-11, 8-11 से पराजय का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details