दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर टूनार्मेंट में विश्व के नंबर-16 के खिलाड़ी जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का को दूसरे राउंड के मुकाबले में हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया.
विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने फ्रांजिस्का को 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया. शरत ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में पहला सेट जीता लेकिन वह दूसरे सेट में पिछड़ गए.
ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक से पहले की जिम्नास्टिक परीक्षण प्रतियोगिता रद
इसके बाद उन्होंने तीसरा सेट अपने नाम किया और चौथे सेट में वह पिछड़ गए. लेकिन पांचवां सेट अपना नाम करते ही उन्होंने मुकाबला जीत लिया.