मस्कट (ओमान) :भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने रूस के किरील काचकोव को हराकर रविवार को यहां जारी ओमान ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया. चौथी सीड शरत ने पहले दो सेट हारने के बाद अगले पांच सेटों में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. शरत ने सात सेटों को इस सेमीफाइनल मुकाबले में काचकोव को 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से मात दी.
37 वर्षीय अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे और आठ मिनट में जाकर ये मुकाबला जीता. शरत 2010 के बाद से किसी आईटीटीएफ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले वह 2010 के मिस्र ओपन के फाइनल में पहुंचे थे.