दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: टीम को ओलंपिक तक कोई विदेशी कोच नहीं मिलेगा- शरत कमल - अचंता शरत कमल

शरत कमल ने कहा, 'क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हारना काफी निराशा भरा था. अब हम सिंग्लस पर ध्यान देंगे और कोशिश करेंगे कि हम जल्दी ही क्वालीफाई कर जाएं ताकि ओलंपिक की तैयारी शुरु कर सके.'

sharath kamal
sharath kamal

By

Published : Feb 2, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:50 PM IST

हैदराबाद:भारत के पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित और अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वे जल्दी से जल्दी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना चाहते है ताकि इसके लिए अच्छे से तैयारी कर सके.

देखिए वीडियो

क्वालीफाई करके ओलंपिक की तैयारी शुरु करेंगे

2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके शरत ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के बारे में बात करते हुए कहा, 'क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हारना काफी निराशा भरा था. अब हम सिंग्लस पर ध्यान देंगे और कोशिश करेंगे कि हम जल्दी ही क्वालीफाई कर जाएं ताकि ओलंपिक की तैयारी शुरु कर सके.'

टोक्यो ओलंपिक 2020

उन्होंने आगे कहा कि उनके पास अभी भी कई मौके हैं जिससे वे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते है. साथ ही उन्होंने ये भरोसा जताया है कि वे और उनके साथी खिलाड़ी जी साथियान ओलंपिक के लिए जरूर क्वालीफाई कर लेंगे.

ओलंपिक तक कोई विदेशी कोच नहीं मिलेगा

शरत कमल

कोच की कमी से जूझ रही भारतीय टेबल टेनिस टीम को लेकर शरत कमल का कहना है, ' टीम के पास 2018 से कोच नहीं है लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें ये भी मानना पड़ेगा कि टीम को ओलंपिक तक कोई विदेशी कोच नहीं मिलेगा. साई पूरी तरह से कोशिश कर रहा है कि टीम को जल्द से जल्द से ऐसे कोच मिले जो उनकी मदद कर सके. '

शरत कमल

शरत कमल भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी है. उनको भरोसा है कि जी साथियान, मनिका बत्रा, हरमीत देशाई, सोमजीत घोष जैसे खिलाड़ी इस खेल को जरूर आगे लेकर जाएंगे.

पद्म श्री अवॉर्ड के साथ शरत कमल

EXCLUSIVE : जी साथियान से ETV BHARAT की खास बातचीत, बताया ओलंपिक के लिए कैसी हैं तैयारियां

दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने अपने भविष्य को लेकर कहा कि उनहोंने फिलहाल ज्यादा कुछ सोचा नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी मेरा पूरा ध्यान ओलंपिक पर है. मैं 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी जरूर भाग लूंगा. मैं हमेशा ये कोशिश करूगा कि जो नए बच्चे इस खेल में आ रहे हैं मैं उनकी पूरी मदद कर सकूं.'

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details