दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शरत कमल ने जी साथियान को पछाड़ा, बने भारत के नंबर वन टेबल टेनिस खिलाड़ी -  शरत कमल

टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अपने हमवतन जी साथियान को पछाड़ते हुए आईटीटीएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारतीय बन गये. उन्होंने सात पायदान की छलांग लगाकर 31वां स्थान हासिल किया.

Sharath Kamal
Sharath Kamal

By

Published : Apr 16, 2020, 8:08 PM IST

नई दिल्ली:भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की जारी ताजा रैंकिंग में 31वां स्थान मिला है और इसी के साथ वह भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी भी बन गए हैं.

शरत ने अपने हमवतन जी साथियान को पछाड़ते हुए ये रैंकिंग हासिल की.

पिछले महीने शरत ने ओमान ओपन खिताब हासिल किया था जो उनका पिछले 10 साल में पहला आईटीटीएफ खिताब था जिससे उन्हें सीनियर पुरुष रैंकिंग में सात स्थान का फायदा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ

शरत ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण इस समय जो नकारात्मकता फैली है, उसमें यह अच्छी खबर है. अच्छा लग रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान खेल से दूर रहने के दौरान मुझे ऐसी ही खबर की जरूरत थी.

वहीं उनके युवा साथी जी साथियान 32वें स्थान पर खिसक गए. तेजी से आगे बढ़ रहे युवा खिलाड़ी मुकुल दानी ने भी रैंकिंग में अच्छी सफलता हासिल की है और शीर्ष-200 में जगह बनाई है. वह नौ स्थान की छलांग के साथ 200वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

जी साथियान

हरमीत देसाई 72वें, एंथोनी अमलराज 100वें और मानव ठक्कर 139वीं रैंकिंग पर काबिज हैं.

महिलाओं की रैंकिंग में मनिका बत्रा 63वें स्थान पर हैं जबकि सुर्तिथा मुखर्जी पहली बार शीर्ष 100 में प्रवेश करने में सफल रहीं. उन्होंने 14 पायदान के फायदे से 95वां स्थान हासिल किया.

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने प्रतियोगिताओं के शुरू होने तक रैंकिंग बंद कर दी है. कोविड-19 के कारण 30 जून तक सारे टूर्नामेंट स्थगित हैं.

मनिका बत्रा और शरत कमल

रैंकिंग को लेकर आईटीटीएफ ने कहा था कि अप्रैल की रैंकिंग कार्यकारी समिति के विश्लेषण के बाद जारी की जाएगी, जिसकी बैठक 15 अप्रैल से पहले होने की उम्मीद नहीं है. संस्था ने कहा कि जब तक खिलाड़ी खेलते नहीं हैं तब तक रैंकिंग स्थिर रहेगी.

आईटीटीएफ ने कहा, “कोविड-19 महामारी और टोक्यो 2020 ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों के स्थगन के कारण जारी अनिश्चितता को देखते हुए आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति इस निर्णय पर पहुंची है कि 30 जून तक जिन टूर्नामेंटों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जरूरत है उसे निलंबित किया जाता है.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details