दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rudra Kapoor Swimming Record : रुद्र कपूर ने बनाया स्विमिंग का रिकॉर्ड, 15 दिन में तैराकी सीख ब्रेस्टस्ट्रोक स्टाइल में पार की यमुना - मास्टर ट्रेनर त्रिभुवन निषाद

सात साल के छोटे तैराक रुद्र कपूर ने ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग में नया कीर्तिमान बनाया है. छोटे बच्चे ने महज 10.30 मिनट में यमुना पार कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

Seven year old rudra kapoor boy sets swimming record
रुद्र कपूर ने बनाया स्विमिंग का रिकॉर्ड

By

Published : Jun 9, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:33 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के सात साल के रुद्र कपूर ने ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग के जरिए महज 10.30 मिनट में यमुना पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. मास्टर ट्रेनर त्रिभुवन निषाद ने कहा कि यह पहली बार है जब उसकी उम्र के बच्चे ने ब्रेस्टस्ट्रोक स्टाइल का इस्तेमाल करते हुए नदी पार किया. बताया जा रहा है कि ये बच्चा केवल 15 दिनों में तैरना सीख गया और कीर्तिमान बना डाला है.

रुद्र कपूर का स्विमिंग का रिकॉर्ड

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र रुद्र ने अपनी प्रशिक्षक कमला निषाद और मानस निषाद के मार्गदर्शन में तैरना शुरू किया. निषाद ने कहा, रुद्र ने 600 मीटर लंबी और 25 फीट गहरी यमुना नदी को पार कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया. उसने सिर्फ 15 दिनों में तैरना सीखा.

रुद्र के पिता राज कपूर, मां बंदनी कपूर और बहन अविका कपूर सहित परिवार के अन्य सदस्यों और अन्य स्थानीय लोगों ने गुरुवार को इस अवसर पर उसके प्रदर्शन की सराहना की.

पिता ने कहा, यह उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है जो नदी पार करके अपने लिए एक जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध था. वह कम से कम समय में यमुना नदी में तैरना और पार करना चाहता था. वह हमेशा अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्विमिंग टिप्स के बारे में बात करता था और कई रिकॉर्ड बनाना चाहता था.

इसे भी देखें..

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details