नई दिल्ली:भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने बहरीन और बेलारूस के खिलाफ क्रमश: 23 और 26 मार्च को मनामा में खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 25 सदस्यीय टीम में सात नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. राष्ट्रीय टीम में शामिल नए खिलाड़ियों का नाम, प्रभशुखान गिल, होरमीपम रुइवा, अनवर अली, रोशन सिंह, वीपी सुहैर, दानिश फारूक और अनिकेत यादव हैं.
स्टिमैक ने सोमवार को कहा, हम बहरीन और बेलारूस के खिलाफ खेलेंगे और वे हमसे बेहतर रैंक वाली टीमें हैं. लेकिन रैंकिंग जो भी हो, आपको इसे पिच पर साबित करने की जरूरत होती है. हम कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे, जो इस सीजन में हीरो आईएसएल में अच्छा खेले हैं.
यह भी पढ़ें:इंडियन वेल्स: सकारी को हराकर स्विएटेक ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब
फ्रेंडली एएफसी एशियन कप चाइना 2023 क्वॉलीफाइंग मैचों के फाइनल राउंड के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा हैं, जो आठ जून से कोलकाता में होगा. भारत को ग्रुप डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ शामिल किया गया है.