दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश और साक्षी पर होंगी सबकी निगाहें - साक्षी मलिक

29 नवंबर से राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की शुरुआत जालंधर में होगी. इस चैंपियनशिप में स्टार महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट और साक्षी मलिक पर सबकी नजरें टिकी होंगी.

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

By

Published : Nov 26, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 10:44 PM IST

जालंधर: विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक जालंधर में 29 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिला वर्ग में आकर्षण का केंद्र होंगी.

साक्षी मलिक

इस चैंपियनशिप में 500 से अधिक पहलवान पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला स्पर्धाओं मे अपना दमखम दिखाएंगे.

महिला वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपिक में पदक की दावेदार विनेश (55 किग्रा), ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (62 किग्रा), उदीयमान दिव्या काकरान (68 किग्रा), सीमा बिस्ला (50 किग्रा), सरिता मोर (57 किग्रा) और नवजोत कौर (65 किग्रा) प्रमुख हैं.

विनेश फोगाट

इस टूर्नामेंट में कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. दिव्या काकरान को 68 किग्रा में पिंकी से कड़ी चुनौती मिल सकती है. नवजोत कौर को अपने भार वर्ग में गार्गी यादव की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है

पुरुष वर्ग में ग्रीको रोमन के स्टार सजन (77 किग्रा) के अलावा चोटी के फ्रीस्टाइल पहलवान गौरव बालियान (74 किग्रा), सुमित मलिक (125 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और राहुल मान (70 किग्रा) पर निगाहें टिकी रहेंगी.

Last Updated : Nov 26, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details