दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप: अर्जुन एरिगैसी बने चैंपियन - Sports News

तेलंगाना ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी गुरुवार को 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप के ग्यारहवें और अंतिम दौर में चैंपियन बनकर उभरे हैं.

Senior National Chess Championship  National Chess Championship  Arjun Arigasi  Arjun Arigasi becomes champion  who is Arjun Arigasi  तेलंगाना ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी  58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप  Sports News  खेल समाचार
अर्जुन एरिगैसी

By

Published : Mar 3, 2022, 10:08 PM IST

कानपुर:दूसरी वरीयता प्राप्त तेलंगाना ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी गुरुवार को 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप के ग्यारहवें और अंतिम दौर में चैंपियन बनकर उभरे हैं. संभावित 11 में से 8.5 अंक हासिल करने के बाद, अर्जुन ने तमिलनाडु ग्रैंडमास्टर्स की जोड़ी डी गुकेश और पी इनियान के साथ खिताब के लिए बराबरी की, लेकिन बेहतर बुखोल्ज टाई ब्रेक स्कोर ने अर्जुन को चैंपियन ट्रॉफी उठाने में मदद की, जबकि गुकेश और इनियान क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर रहे.

वहीं, अंतिम दौर में गुकेश ने दिल्ली के ग्रैंडमास्टर आर्यन चोपड़ा के साथ अंकों में बराबरी की. जबकि इनियान ने पश्चिम बंगाल की मित्राभा गुहा के खिलाफ निर्णायक परिणाम दिया. तीस लाख की इनामी राशि में से अर्जुन को 6 लाख रुपए, गुकेश को 5 लाख रुपए और इनियान को 4 लाख रुपए मिले.

अर्जुन एरिगैसी

समापन समारोह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने डॉ संजय कपूर, अध्यक्ष अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विजय कपूर, अध्यक्ष गंगा क्लब, नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, एके रायजादा की उपस्थिति में ट्रॉफी और सचिव यूपी शतरंज खेल संघ ने पुरस्कार राशि प्रदान की.

यह भी पढ़ें:फॉमूर्ला वन ने रूसी ग्रैंड प्रिक्स अनुबंध किया समाप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details