टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को टोक्यो और आसपास के क्षेत्रों में आपात स्थिति की घोषणा की जिसके बाद कनाडा के आईओसी सदस्य रिचर्ड पाउंड ने ये टिप्प्णी की.
पाउंड ने तोक्यो खेलों के भविष्य के बारे में एक वेबसाइट से कहा, ''मैं पूरे यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि वायरस अब भी फैल रहा है.'' जापान में आपात स्थिति का आदेश फरवरी के पहले सप्ताह तक रहेगा. टोक्यो में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2447 नये मामले सामने आये जो पहले दिन की तुलना में दोगुना है.