बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 28 फरवरी से सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स का आयोजन किया जा रहा है. बैंगलोर यूनिवर्सिटी के पास मैसूर रोड पर नेताजी सुभाष सौथर्न सेंटर में होने जा रहे ट्रायल के लिए 28 फरवरी सुबह 8 बजे का समय रिपोर्टिंग के लिए तय किया गया है. जबकि 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रतिभागियों के प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. ट्रायल के लिए 14 से 20 साल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं.
ट्रायल में 5 हजार और 10 हजार मीटर की लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग, मिडिल डिस्टेंस रनिंग (800, 1500 और 3 हजार मीटर में 3 हजार स्टेपल चेस और 2 हजार मीटर में 2 हजार स्टेपल चेस), स्प्रिंटिंग (100M, 200M, 400M, 100एच, 110एच, 400एच), रेस वॉकिंग (5 हजार मीटर, 10 हजार मीटर, 20 हजार मीटर और 35 किमी) और हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.