मॉन्ट्रियल:फेरारी टीम के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल ने चैंपियनशिप टेबल में सबसे आगे चल रहे मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को हराकर कनाडा ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल किया है.
वेटेल को 2019 विश्व चैंपियनशिप में पहला पोल पोजीशन मिला है. विटेल ने 1.10.240 मिनट के सबसे तेज लैप टाइम के साथ शनिवार को आयोजित क्वालीफाईंग में पहला स्थान हासिल किया जबकि हैमिल्टन 1.10.446 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
फेरारी टीम के ही चार्ल्स लेकलेर को 1.10.920 मिनट के साथ क्वालीफाईंग में तीसरा स्थान मिला. ये सभी ड्राइवर रविवार को सर्किट जाइल्स विलेनव्यू में होने वाली मुख्य रेस में शुरुआती तीन स्थान से शुरुआत करेंगे.
हालांकि हैमिल्टन ने दूसरे स्थान के बावजूद एक रिकार्ड अपने नाम किया. कनाडा में ये उनका 10वां फ्रंट रो अपीयरेंस है. वो जापान के सुजुका ट्रैक पर माइकल शूमाकर द्वारा 10 बार फ्रंट रो से शुरुआत के रिकार्ड की बराबरी करने में सफल रहे हैं.
दूसरी ओर, फेरारी को आठवीं हार के बाद मांट्रियल में पोल पोजीशन मिला है. फेरारी टीम ने इस मामले में विलियम्स टीम की बराबरी कर ली है.