वैल डी आइरेस: विश्व कप के डाउनहिल चैंपियन कॉर्ने सटर ने शुक्रवार को वैल डी आइरेस में शुरुआती दौड़ में जीत हासिल की लेकिन वो खबर एक खतरनाक दुर्घटना होने के कारण ढक गई.
उस रेस में शामिल श्मिटहोफर को एक भयंकर क्रैश के दौरान चोटों का सामना करना पड़ा - जो ज्यादा गंभीर तो नहीं हैं लेकिन वो एक हाई स्पीड एक्सिडेंट था जिसको देखने वालों की सांसे रुक सी गई थी.
रेस के अंत के दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे (62 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से श्मिटहोफर का कंट्रोल खो गया और वो सेफ्टी फेंसिंग में जा भिंड़ी.