PSA Ranking : टॉप-10 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने घोषाल - जोशना चिनप्पा
सौरव घोषाल सोमवार को पीएसए विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं.
नई दिल्ली :सौरव घोषाल सोमवार को पीएसए विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं. भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल इससे पहले विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बना चुकी हैं. घोषाल अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
घोषाल ने अपने करियर में पहली बार शिकागो में 2018-19 पीएसए विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने ज्यूरिख में ग्रासहोपर कप में भी अंतिम आठ में प्रवेश किया था.मिस्र के विश्व चैंपियन अली फराग ने इस बीच अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. महिला रैंकिंग में जोशना भारत की सर्वोच्च रैकिंग वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं. वह अभी 15वें स्थान पर हैं.