दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : सऊदी अरब में WWE ने रचा इतिहास, पहली बार किया महिला रेसलिंग का आयोजन - Women wrestling in Saudi Arab

सऊदी अरब में WWE ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला रेसलिंग का आयोजन किया.

WWE

By

Published : Nov 1, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:28 PM IST

रियाद : सऊदी अरब में पहली बार इतिहास रचते हुए वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने क्राउन ज्वेल चैम्पियनशिप का आयेजन किया है जिसमें पहली बार महिला रेसलिंग का आयोजन किया गया. बता दे कि ये इवेंट कई मायनों में एतिहासिक है क्योंकि सऊदी में आज से पहले कभी भी किसी भी रेसलिंग कंपनी को महिला रेसलिंग के लिए अनुमती नहीं दी गई थी.

देखिए वीडियो

क्राउन ज्वेल से पहले एक मीडिया इवेंट हुआ जिसको अंजाम माइकल कोल ने दिया. उन्होंने कहा कि इसके सभी मुकाबलों के लिए सुपरस्टार्स को बुलाया गया था. इसी इवेंट के दौरान ये साफ किया गया कि क्राउन ज्वेल में विमेंस का मैच भी होगा, जो आज तक कभी नहीं हुआ. इस ऐतिहासिक चैम्पियनशिप के लिए नटालिया और लेसी इवांस का मैच क्राउन ज्वेल में खेला गया. इससे पहले सऊदी अरब में विमेंस सुपरस्टार्स को लड़ने की इजाजत नहीं थी.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डब्यूडब्यूई ने पिछले साल सऊदी अरब की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. जिसके मुताबिक, कंपनी को सऊदी में इवेंट्स करवाने होंगे. ये सऊदी अरब में होने वाला डब्यूडब्यूई का चौथा इवेंट है.

देखिए वीडियो

करार के अनुसार अभी तक पिछले साल कंपनी ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल, क्राउन ज्वेल, 2019 में सुपर शोडाउन और क्राउन ज्वेल आयोजित किया है.

डब्ल्यू डब्ल्यू ई क्राउन ज्वेल 2019 में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट

-ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज (डब्ल्यू डब्ल्यू ई चैंपियनशिप मैच)

-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs टायसन फ्यूरी (सिंगल्स मैच)

-सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड ब्रे वायट (डब्ल्यू डब्ल्यू ई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

-मंसूर vs सिजेरो (सिंगल्स मैच)

-टैग टीम टर्मोइल मैच

-टीम होगन vs टीम रिक फ्लेयर

-20 मैन बैटल रॉयल

-एजे स्टाइल्स vs 20 मैन बैटल रॉयल के विजेता (डब्ल्यू डब्ल्यू ई यूएस चैंपियनशिप मैच)

-नटालिया Vs लेसी इवांस

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details