नई दिल्ली : सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोडी़ ने रविवार को इतिहास रच दिया है. इस भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत का दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया और गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी. भारतीय जोड़ी ने आठवीं सीड मलेशिया के यीयू सिन ओंग और ई यी तियो को फाइनल में 16-21, 21-17, 21-19 से हराया. उन्होंने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.
भारत का इस प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले दिनेश खन्ना ने 1965 में एकल का स्वर्ण पदक जीता था. वे एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और फिर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने.
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग को ताइवान की जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिला था. इस जोड़ी ने पहले सेट में ताइवान की जोड़ी को 21-18 से हराया था लेकिन दूसरे सेट में ची-लिन शॉट चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से ची-लिन और यांग की जोड़ी को रिटायर होना पड़ा. इस कारण सात्विक-चिराग 1961 के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय जोड़ी बन गई थी.