दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Open : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचे - Satwik Chirag

फ्रेंच ओपन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Sethi) की जोड़ ने बड़ा उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर ली है. अब इनका मुकाबला सेमीफाइनल में कोरिया के चोई सोल गयू और किम वोन से होगा.

Satwik Chirag
सात्विक चिराग

By

Published : Oct 28, 2022, 9:15 PM IST

पेरिस: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Sethi) की पुरूष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन (French Open) बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया. दोनों की जोड़ी ने जापान के ताकुरो होकी और युगो काबायाशी की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश में जगह बना ली है. सुपर 750 टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी और शेट्टी की सातवीं वरीय जोड़ी ने 49 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-12, 21-16 से जीत दर्ज की.


इसे भी पढ़ें- French Open : प्रणय, समीर फ्रेंच ओपन में हारे, सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी से उम्मीदें

भारतीय जोड़ी का सामना अब सेमीफाइनल में चोई सोल गयू और किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी से होगा. फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी और शेट्टी की भारतीयों जोड़ी ही बची है. किदाम्बी श्रीकांत, एच एस प्रणय और समीर वर्मा गुरूवार को अपने पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल हारकर बाहर हो गये थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details