दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात्विक और चिराग ने विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता - विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022

विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी पहले गेम में जीत का फायदा नहीं उठा पाई और 77 मिनट तक चले मैच में 22-20, 18-21, 16-21 से हार गई. यह सात्विक और चिराग की मलेशियाई जोड़ी के हाथों लगातार छठी हार है.

सात्विक और चिराग
सात्विक और चिराग

By

Published : Aug 27, 2022, 11:15 AM IST

टोक्यो: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में मलेशिया के आरोन चिया (Aaron Chia) और सोह वूई यिक (Soh Wooi Yik) की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से हारने के कारण विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (world badminton championship 2022) में अपना पहला कांस्य पदक जीतकर अभियान का अंत किया.

विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी पहले गेम में जीत का फायदा नहीं उठा पाई और 77 मिनट तक चले मैच में 22-20, 18-21, 16-21 से हार गई. यह सात्विक और चिराग की मलेशियाई जोड़ी के हाथों लगातार छठी हार है. इस महीने के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों के मिश्रित टीम फाइनल में भी उन्हें इस जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बावजूद भारतीय जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और भारत का एक पदक सुनिश्चित किया. भारत ने 2011 के बाद इस प्रतियोगिता में हमेशा पदक जीता है.

पढ़ें: BWF World Championships, सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

यह भारत का विश्व चैंपियनशिप में युगल में दूसरा पदक है. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में महिला युगल में कांस्य पदक जीता था. भारत का यह विश्व चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 13वां पदक है. पीवी सिंधू ने 2019 में स्वर्ण पदक सहित इस प्रतियोगिता में कुल पांच पदक जीते हैं जबकि साइना नेहवाल ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है. इनके अलावा किदांबी श्रीकांत ने रजत, लक्ष्य सेन, बी साई प्रणीत और प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक जीते हैं.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details