उलान उदे : पूर्व विश्व चैंपियन और पांच बार की एशियाई चैंपियन लैशराम सरिता देवी (60 किलोग्राम भार वर्ग) को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन रविवार को हार का सामना करना पड़ा. मेजबान रूस की नतालिया शादरिना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड सरिता को 5-0 से शिकस्त दी.
अनुभवी मुक्केबाज सरिता ने पहले राउंड में आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने रूसी मुक्केबाज पर जमकर प्रहार किए और अपना मनोबल ऊंचा रखा.