दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप : दूसरे दौर में हारीं सरिता देवी - womens boxing news

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की पूर्व विश्व चैंपियन सरिता देवी को रूस की नतालिया शादरिना के हाथों 5-0 से हार का सामना करना पड़ा है.

devi

By

Published : Oct 6, 2019, 4:36 PM IST

उलान उदे : पूर्व विश्व चैंपियन और पांच बार की एशियाई चैंपियन लैशराम सरिता देवी (60 किलोग्राम भार वर्ग) को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन रविवार को हार का सामना करना पड़ा. मेजबान रूस की नतालिया शादरिना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड सरिता को 5-0 से शिकस्त दी.

सरिता देवी

अनुभवी मुक्केबाज सरिता ने पहले राउंड में आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने रूसी मुक्केबाज पर जमकर प्रहार किए और अपना मनोबल ऊंचा रखा.

ये भी पढ़े- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (4X400): अपने सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग के बावजूद फाइनल में जगह बनाने से चूकी भारतीय टीम

दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ी थोड़ी रक्षात्मक नजर आई, जिसका रूसी मुक्केबाज ने बखूबी फायदा उठाया और सरिता पर हावी होने लगी. तीसरे राउंड में सरिता पिछड़ती चली गई और आखिरकार ने उन्हें हार झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details