नई दिल्ली:पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज सरिता देवी ने शुक्रवार को कहा कि वो अगले साल टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद संन्यास पर फैसला करेंगी जहां उनका लक्ष्य पदक जीतने का होगा.
सैंतीस साल की सरिता के नाम विश्व चैंपियनशिप के तीन पदक है. उन्होंने 2006 में स्वर्ण के अलावा 2005 और 2008 में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ एशियाई खेलों (2014) में कांस्य और राष्ट्रमंडल खेलों (2014) में रजत पदक हासिल किया था.
मणिपुर की इस खिलाड़ी को अब तक ओलंपिक में सफलता नहीं मिली है. वो अपने करियर को खत्म करने से पहले इन खेलों में पदक जीतना चाहती है.
सरिता ने कहा,"मैंने मुक्केबाजी खेलना सिर्फ एक वजह से जारी रखा है जोकि ओलंपिक पदक है. मैंने जिन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है उनमें पदक हासिल किया है. सिर्फ ओलंपिक का पदक ऐसा है जो मेरे पास नहीं है और मैं टोक्यो में उसे हासिल करने को लेकर बेकरार हूं."