नैरोबी : शंघाई मैराथन में 11वें स्थान पर रहीं केन्याई एथलीट सारा चेपचिरचिर को उनके एथलीट बायोलोजिकल पासपोर्ट में खामियां पाए जाने के बाद चार वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है.
एथलीट इंटेग्रिटी यूनिट ने जारी बयान में कहा, 'केन्या की लंबी दूरी की धाविका सारा पर वर्ल्ड एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों के तहत चार वर्ष का बैन लगाया गया है जो 6 फरवरी से प्रभावी होगा.'
विश्व एथलेटिक्स अनुशासनात्मक प्राधिकरण ने सारा के 11 अप्रैल 2018 से निलंबन तक सभी स्पर्धाओं के परिणामों को रद्द करने का फैसला लिया है जिसमें उनका शंघाई मैराथन का परिणाम भी शामिल है.
इस केन्याई एथलीट पर लगा 4 साल का बैन, जानिए वजह - 4 year ban on this Kenyan ATHELTE
केन्याई एथलीट सारा चेपचिरचिर को पासपोर्ट में खामियां पाए जाने के कारण 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- बिग बाउट लीग: नार्थईस्ट राइनोज को हराकर गुजरात जाएंट्स ने दूसरी जीत दर्ज की
केन्या ने डोपिंग को रोकने के लिए इसे अब अपराध की श्रेणी में डालने का फैसला किया है. केन्या के अलावा यूक्रेन, वेनेजुएला तथा इथोपिया ने भी इसे ए श्रेणी में शामिल किया है.
खेल सचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि 2020 के मध्य तक देश में डोपिंग को अपराध बनाने के लिये कानून लाया जाएगा. मौजूदा नियम के तहत केन्या में यदि कोई अधिकारी डोपिंग में सहयोग करने में दोषी पाया जाता है तो उसे तीन वर्ष तक सजा हो सकती है, लेकिन अभी एथलीटों को जेल की सजा का प्रावधान नहीं है.
गौरतलब है कि वर्ष 2014 से अगस्त 2018 तक केन्या के 138 एथलीटों को वाडा ने डोपिंग का दोषी पाया है.