नई दिल्ली :आईएसएसएफ विश्व कप में बुधवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा है. सरबजोत सिंह और वरुण तोमर ने देश के लिए दो मेडल जीते. ये दोनों मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में आए हैं. सरबजोत ने जहां गोल्ड मेडल जीता वहीं वरुण तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. सरबजोत सिंह हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले हैं.
महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में कोई मेडल नहीं आया. दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड में पहुंचीं, लेकिन मेडल नहीं जीत सकीं. रिद्म सांगवान और मनु भाकर भी 13वें और 16वें नंबर पर रहीं. चीन की ली जुई ने गोल्ड, वेई कियान ने ब्रॉन्ज और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने सिल्वर मेडल जीता. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वरुण तोमर बागपत के रहने वाले हैं.
21 साल के सरबजोत सिंह टीम और मिश्रित में जूनियर विश्व चैंपियन रह चुके हैं. सरबजोत सिंह ने क्वालिफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 585 का स्कोर कियाा था. वो इसके दम पर रैंकिंग राउंड में पहुंचे. 19 साल के वरुण तोमर ने 579 का बेहतरीन स्कोर किया था. तोमर क्वालिफाइंग में 8वें स्थान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचे.