नई दिल्ली :टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) संन्यास लेने जा रही हैं. दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championships) 19 फरवरी से शुरू हो रही है जिसमें वो आखिरी बार खेलती दिखेंगी. 36 साल की सानिया की फिटनेस ठीक नहीं है जिसके कारण संन्यास लेने का फैसला किया है. उसका बेटा 4 साल का हो गया, जिसके साथ वह समय बिताना चाहती हैं.
सानिया मिर्जा ने दुबई में एक टेनिस अकादमी शुरू की है जिसमें वो संन्यास के बाद नए खिलाड़ियों को तैयार करती नजर आऐंगी. उन्होंने पिछले साल संंन्यास लेने का ऐलान किया था कि वह 2022 के आखिर में संन्यास लेंगी. लेकिन बीते साल वो अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं.
माना जा रहा है कि चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं जिसमें उन्होंने तलाक लेने का ऐलान करना था. ऐसे में सानिया इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी और उसके बाद यूएई में चैम्पियनशिप खेलकर टेनिस से रिटायर हो जाऐंगी.
पिछले साल किया था संन्यास लेने का फैसला :सानिया ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि, 'मैं पिछले साल ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद ही संन्यास लेना चाहती थी. लेकिन कोहनी में चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण ऐसा नहीं हो सका. यही वजह है कि दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लुंगी'