दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sania Mirza Retirement: सानिया ने दुबई में हार के साथ अपने करियर का अंत किया, यहां देखें उनकी उपलब्धियां और पुरस्कार - सानिया मिर्जा के करियर का अंत

सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले दौर में अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हार गईं. इसके साथ ही सानिया मिर्जा के 20 साल लंबे टेनिस करियर का अंत हो गया.

Sania mirza ends her career  sania mirza retirement  sania mirza  सानिया मिर्जा  सानिया मिर्जा के करियर का अंत  सानिया मिर्जा रिटायरमेंट
sania mirza

By

Published : Feb 21, 2023, 10:18 PM IST

दुबई :भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर अपने चमकदार करियर का अंत किया. सानिया और कीज की जोड़ी रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से ठीक एक घंटे तक चले मैच में 4-6, 0-6 से हार गईं. वेरोनिका एकल में 11वें और युगल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं जबकि ल्यूडमिला युगल में 13वें स्थान पर हैं.

छत्तीस साल की सानिया 2003 में पेशेवर खिलाड़ी बनी थीं. सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते, जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल है. महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते. अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते. उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें :Sania Mirza lost last grand slam : आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद भावुक हुईं सानिया मिर्जा


दुबई ओपन में दोनों टीमों ने शुरू में एक दूसरे की सर्विस तोड़ी जिससे एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था. इसके बाद हालांकि रूसी जोड़ी ने सानिया और कीज की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाकर पहला सेट अपने नाम किया. सानिया और उनकी जोड़ीदार ने दूसरे सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके बाद वापसी करने में नाकाम रही.

सानिया मिर्जा की उपलब्धियां
छह ग्रैंड स्लैम खिताब
43 करियर टाइटल
महिला एकल में पूर्व विश्व नंबर 27
महिला डबल्स में पूर्व विश्व नंबर 1
महिला एकल के टॉप-100 में भारतीय महिला

पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार (2004)
डब्ल्यूटीए न्यूकमर ऑफ द ईयर (2005)
पद्म श्री (2006)
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न (2015)
पद्म भूषण (2016)
एनआरआई ऑफ द ईयर (2016)

भाषा इनपुट

ABOUT THE AUTHOR

...view details