हैदराबादःकुछ दिन पहले पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने वाली भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रविवार (5 मार्च) को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में विदाई प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया. सानिया ने यह मैच रोहन बोपन्ना के खिलाफ एकल वर्ग में जीता. मैच के बाद सानिया भावुक हो गईं और अपने 20 साल के लंबे सफर को याद करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मौके पर सानिया के बेटे ने अम्मा ग्रेट कहकर अपने प्यार का इजहार किया और पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. इसके साथ ही एक खिलाड़ी के रूप में सानिया का सफर वहीं खत्म हो गया, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी.
इस मौके पर सानिया मिर्जा ने कहा कि 20 साल तक देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. इसके बाद वह अचानक भावुक हो गईं. भावुकता के साथ उन्होंने कहा कि ये खुशी के आंसू हैं. मैं इससे बेहतर विदाई नहीं मांग सकती थी. वहीं, मैच के दौरान कुछ प्रशंसकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'वी मिस यू सानिया'. इससे पहले जैसे ही वह कोर्ट में दाखिल हुईं, भीड़ और बच्चों ने उनका हौसला बढ़ाया.
वहीं, सानिया के आखिरी मैच में भारत के कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं सानिया मिर्जा का विदाई मैच देखने के लिए हैदराबाद आया था. मुझे खुशी है कि इतने सारे लोग इसके लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा न केवल भारतीय टेनिस के लिए बल्कि भारतीय खेलों के लिए भी एक प्रेरणा हैं. मंत्री रिजिजू ने बताया कि जब मैं खेल मंत्री था, मैं सानिया के संपर्क में था.