दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sania Mirza Last Match: सानिया मिर्जा ने टेनिस को कहा अलविदा, जहां से करियर की शुरुआत की वहीं खेला आखिरी मैच - सानिया मिर्जा के करियर का आखिरी मैच

सानिया मिर्जा ने रविवार को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेला. उन्होंने आखिरी मैच रोहन बोपन्ना के साथ खेला, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की. सानिया का आखिरी मैच देखने के लिए मंत्री रिजिजू, बॉलीवुड-टॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां पहुंची थी.

Sania Mirza Last Match
सानिया मिर्जा के करियर का आखिरी मैच

By

Published : Mar 5, 2023, 8:41 PM IST

हैदराबादःकुछ दिन पहले पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने वाली भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रविवार (5 मार्च) को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में विदाई प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया. सानिया ने यह मैच रोहन बोपन्ना के खिलाफ एकल वर्ग में जीता. मैच के बाद सानिया भावुक हो गईं और अपने 20 साल के लंबे सफर को याद करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मौके पर सानिया के बेटे ने अम्मा ग्रेट कहकर अपने प्यार का इजहार किया और पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. इसके साथ ही एक खिलाड़ी के रूप में सानिया का सफर वहीं खत्म हो गया, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी.

इस मौके पर सानिया मिर्जा ने कहा कि 20 साल तक देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. इसके बाद वह अचानक भावुक हो गईं. भावुकता के साथ उन्होंने कहा कि ये खुशी के आंसू हैं. मैं इससे बेहतर विदाई नहीं मांग सकती थी. वहीं, मैच के दौरान कुछ प्रशंसकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'वी मिस यू सानिया'. इससे पहले जैसे ही वह कोर्ट में दाखिल हुईं, भीड़ और बच्चों ने उनका हौसला बढ़ाया.

वहीं, सानिया के आखिरी मैच में भारत के कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं सानिया मिर्जा का विदाई मैच देखने के लिए हैदराबाद आया था. मुझे खुशी है कि इतने सारे लोग इसके लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा न केवल भारतीय टेनिस के लिए बल्कि भारतीय खेलों के लिए भी एक प्रेरणा हैं. मंत्री रिजिजू ने बताया कि जब मैं खेल मंत्री था, मैं सानिया के संपर्क में था.

उधर सानिया का आखिरी मैच देखने के लिए टॉलीवुड, बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की हस्तियां एलबी स्टेडियम में आईं. इस इवेंट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सिक्सर्स के बादशाह युवराज सिंह और सीताराम के हीरो दुलकर सलमान आकर्षण का केंद्र रहे. खबर है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, नायक महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, एआर रहमान, सुरेश रैना, जहीर खान, इरफान पठान और कुछ अन्य हस्तियां रविवार शाम को एक निजी होटल में रेड कार्पेट कार्यक्रम में शामिल होंगी.

इस बीच, सानिया ने अपने 20 साल के पेशेवर टेनिस करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब, 43 डब्ल्यूटीए खिताब, एशियाई खेलों में 8 पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में 2 पदक जीते. हैदराबादी रानी युगल में 91 सप्ताह तक विश्व में नंबर एक बनी रहीं. सानिया को भारतीय टेनिस में उनकी सेवाओं के लिए सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न, साथ ही अर्जुन, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. सानिया फिलहाल महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की मेंटर हैं.

ये भी पढ़ेंःSania Mirza Last Match In Hyderabad : सानिया मिर्जा आज खेलेंगी अपना फेयरवेल मैच, रोहन बोपन्ना भी होंगे साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details