मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स के खिताबी मुकाबले में हार के बाद रो पड़ीं. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में ब्राजील की जोड़ी स्टेफनी और माटोस ने हराया. इस मैच में सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को 6-7(2) 2-6 से हार झेलनी पड़ी. भारतीय जोड़ी फाइनल में हार कर दूसरे स्थान पर रही. अंतिम ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा के साथ उनका बेटा इजहान भी नजर आया.
साथी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने याद किया सफर
रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने हार के बाद सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं. लेकिन इसी दौरान सानिया अपने आंसू नहीं रोक पाईं. बोपन्ना ने कहा कि सानिया ने देश के युवाओं खासकर लड़कियों को टेनिस खेल के प्रति प्रेरित किया है. बोपन्ना ने कहा, 'सानिया पर भारत को गर्व है क्योंकि उसने हमेशा भारत को गौरवान्वित किया है.
मेलबर्न में हुई थी शुरूआत वहीं हुआ अंत
भावनाओं का काबू रखकर सानिया ने माइक हाथ में लिया और सभी का सहयोग के लिए धन्यावाद किया. सानिया ने ब्राजील की विजेता जोड़ी को बधाई भी दी. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न से ही 2005 में शुरू हुआ था. आज ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती थी. 36 साल की सानिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दुबई में अगले महीने होने वाली डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.
सानिया के शानदार करियर पर नजर
सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं. वह भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. सानिया और बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा।
सानिया ने रोहन का कहा थैंक्स
सानिया ने कहा, 'ये खुशी के आंसू हैं. मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. सानिया ने बोपन्ना का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'मिश्रित युगल में रोहन मेरा पहला जोड़ीदार था. तब मैं 14 साल की थी और हमने राष्ट्रीय खिताब जीता था. यह 22 साल पुरानी बात है. वह मेरा सर्वश्रेष्ठ मित्र और मेरे सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदारों में से एक है. 42 वर्षीय बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के रुप में मिश्रित युगल का एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है.