नई दिल्ली : देश की मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए संन्यास का एलान कर दिया. सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आधिकारिक तौर पर संन्यास का एलान किया.
सानिया मिर्चा ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा, जबकि दुबई ओपन चैंपियनशिप के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी. सानिया मिर्जा कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में महिला डबल्स इवेंट में भाग लेंगी.
36 साल की सानिया मिर्जा ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपने बेटे के साथ अधिक वक्त बिताना चाहेंगी. उन्होंने लिखा, '30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं. मुझे लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं. मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में ही शुरू हुई.
यह भी पढ़ें :INDIA vs SPAIN : भारत की विजयी शुरुआत, स्पेन को 2-0 से हराया
सानिया ने लिखा, मेरा ग्रैंड स्लैम सफर 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ शुरू हुआ था. इसलिए यह बिना कहे ही साफ है कि मेरे करियर का अंत करने के लिए यह सबसे सही ग्रैंड स्लैम होगा. सानिया ने आगे लिखा, जब मैं अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने के 18 साल बाद अपना आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए तैयार हो रही हूं, और फिर फरवरी में दुबई ओपन, मेरे अंदर गर्व और कृतज्ञता के साथ बहुत सारी भावनाएं हैं.
सानिया को मिले हैं ये पुरस्कार
टेनिस स्टार सानिया ने कईं चैंपियनशिप जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. टेनिस में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार (2004), पद्म श्री (2006), राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (2015) और पद्म भूषण (2016) से सम्मानित किया गया है.
सानिया ने 6 बड़ी चैम्पियनशिप में मेडल जीते
सानिया मिर्जा ने डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) जीता है. वो मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) का खिताब जीत चुकी हैं.