मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत को निराशा हाथ लगी है. टूर्नामेंट में देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा से थी. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी युगल वर्ग में अपने पहले दौर के मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
बता दें, रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन को पुरुष युगल में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं महिला युगल वर्ग में सानिया अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर जीत के साथ शुरुआत नहीं कर पाईं.
सानिया और नादिया को पहले दौर के मैच में स्लोवेनिया की टीम ने करारी शिकस्त दी. स्लोवेनिया की टमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने सानिया और नादिया को जोड़ी को एक घंटे 37 मिनट में 4-6 6-7(5) से हराया. हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अभी पूरी तरह से ग्रैंड स्लैम से बाहर नहीं हुए हैं. यह दोनों मिश्रित युगल वर्ग में भी खेलेंगे. यहां बोपन्ना क्रोएशिया की डारिजा जुराक श्राइबर के साथ उतरेंगे और सानिया अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाएंगी.
यह भी पढ़ें:BBL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने उन्मुक्त चंद