दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडिलेड इंटरनेशनल: सानिया और नादिया को सेमीफाइनल में मिली हार

भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन एडीलेड इंटरनेशनल वन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस की जोड़ी को युगल क्वॉर्टर फाइनल में 6.1 और 6.3 से हराया. अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त बोस्पिनया के तोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से होगा.

Sania Mirza  Nadiia Kichenok  Sania Mirza  Nadiia Kichenok  महिला युगल सेमीफाइनल  Adelaide International  Sports News  एडिलेड इंटरनेशनल  भारतीय टेनिस खिलाड़ी  सानिया मिर्जा  नादिया किचेनोक
Adelaide International

By

Published : Jan 7, 2022, 8:22 PM IST

एडिलेड:भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक शुक्रवार को एडिलेड इंटरनेशनल में महिला युगल सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गईं. ऑस्ट्रेलिया की बार्टी और स्टॉर्म सैंडर्स ने सानिया-नादिया की जोड़ी को मैच में 6-1, 2-6, 10-8 से शिकस्त दी.

भारत-यूक्रेन की जोड़ी पहले सेट में जल्दबाजी में 6-1 से पीछे हो गईं. हालांकि, सानिया-नादिया ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए लगातार 6-2 से जीत दर्ज की. सुपर टाई-ब्रेक में सानिया-नादिया की जोड़ी ने अंतिम कुछ बिंदुओं में गति खो दी, जिससे उन्हें 10-8 से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:जोकोविच बिना टीकाकरण के भी फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं : फ्रांस के खेल मंत्री

इससे पहले, सानिया और नादिया ने 55 मिनट तक चले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और ग्रेट ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-0, 1-6, 10-5 से हराया था. पहले दौर में भारत-यूक्रेनी जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को 1-6, 6-3, 10-8 से मात दी थी. एडिलेड इंटरनेशनल 17 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले खेला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details