दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wimbledon 2022: सानिया ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हार के साथ विंबलडन से विदा ली

विंबलडन में यह भारतीय टेनिस स्टार सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह साल 2011, 2013 और 2015 में क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थीं.

tennis news  Sania Mirza  Sania bids farewell to Wimbledon  losing in mixed doubles semifinal  भारतीय टेनिस स्टार  सानिया मिर्जा  मिश्रित युगल सेमीफाइनल
Wimbledon 2022

By

Published : Jul 7, 2022, 2:36 PM IST

विंबलडन:भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन नील कुपस्की और डेसिरे क्रॉजिक से मिली हार के साथ विंबलडन से विदा ली. सानिया और क्रोएशिया के मेट पाविच की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को ब्रिटेन के कुपस्की और अमेरिका की डेसिरे ने 4-6, 7-5, 6-4 से हराया.

बता दें, 35 साल की सानिया छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब है. हालांकि, वह विंबलडन मिश्रित युगल कभी नहीं जीत सकीं. उन्होंने साल 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन महेश भूपति के साथ और साल 2014 अमेरिकी ओपन ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस के साथ जीता था.

यह भी पढ़ें:विंबलडन 2022: रोमांचक मुकाबले में जीते नडाल, सेमीफाइनल में खेलने पर संशय

सानिया का यह टूर पर आखिरी साल है. उन्होंने और पाविच ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में भी 4-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन अगले छह में से पांच गेम हार गए. निर्णायक सेट में सानिया और पाविच ने अपने विरोधी की सर्विस तोड़ी लेकिन ज्यादा देर दबाव बनाकर नहीं रख सके.

पाविच ने 12वें गेम में दो बार डबल फॉल्ट किए. विंबलडन में यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह साल 2011, 2013 और 2015 में क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी. उन्होंने विंबलडन में 2015 में मार्तिना हिंगिस के साथ महिला युगल खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details