दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविस कप में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विसिनी - डोमिनिको विसिनी

विसिनी ने आइसलैंड के खिलाफ यूरोप के ग्रुप चार के मुकाबले में 17 साल के सिमोन डी लुगी के साथ युगल मैच खेला. वे इस मैच में राफन बोनिफेसियस और डेनियल सिडल से 6-2, 6-3 से हार गए.

San Marinos Domenico Vicini  Davis Cup  first player to play 100 matches in Davis Cup  सैन मैरिनो के डोमिनिको विसिनी  डोमिनिको विसिनी  डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट
Davis Cup

By

Published : Jul 30, 2022, 2:36 PM IST

बाकू:सैन मैरिनो के डोमिनिको विसिनी डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे दो दिन पहले 50 साल के विसनी डेविस कप मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे.

सितंबर में 51 साल के होने वाले विसिनी ने आइसलैंड के खिलाफ यूरोप के ग्रुप चार के मुकाबले में 17 साल के सिमोन डी लुगी के साथ युगल मैच खेला. वे इस मैच में राफन बोनिफेसियस और डेनियल सिडल से 6-2, 6-3 से हार गए.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: योगेश्वर फाइनल में, तंबोली और मंडल चूके

विसिनी ने बाद में कहा, यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. यह एक लंबी यात्रा रही है. इस दौरान मुझे कई जगहों की यात्रा करने और बहुत सी चीजें देखने का मौका मिला. तीन साल पहले विसिनी डेविस कप में एकल मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. वह तब 47 साल 318 दिन के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details