बाकू:सैन मैरिनो के डोमिनिको विसिनी डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे दो दिन पहले 50 साल के विसनी डेविस कप मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे.
सितंबर में 51 साल के होने वाले विसिनी ने आइसलैंड के खिलाफ यूरोप के ग्रुप चार के मुकाबले में 17 साल के सिमोन डी लुगी के साथ युगल मैच खेला. वे इस मैच में राफन बोनिफेसियस और डेनियल सिडल से 6-2, 6-3 से हार गए.