लंदन: लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालेह को इंग्लैंड में उनके साथी पेशेवर फुटबॉलरों ने दूसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना, जबकि महिला वर्ग में चेल्सी की स्ट्राइकर सैम केर को यह सम्मान मिला. सालेह पेशेवर फ़ुटबॉलर्स संघ का यह पुरस्कार एक से अधिक बार जीतने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस सत्र में प्रीमियर लीग में 23 गोल किए और 14 गोल करने में मदद की.
सालेह ने कहा, मेरे पास ट्राफियों के लिए एक कमरा है और मैंने सुनिश्चित किया कि मेरे पास एक और जगह होनी चाहिए. मैं हमेशा जगह बनाकर रखता हूं और कल्पना करता हूं कि ट्राफियां आने वाली हैं. केर ने महिला लीग में सर्वाधिक 20 गोल करके चेल्सी को खिताब दिलाने में मदद की.
पुर्तगाल और स्पेन ने अपने-अपने मैच जीते
पुर्तगाल और स्पेन ने अपने-अपने मैच जीतकर नेशन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम चार में पहुंचने के लिए मुकाबला रोमांचक बना दिया. पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराकर लीग ए के ग्रुप दो में बढ़त बना रखी है जबकि स्पेन ने जेनेवा में स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करके दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का लोगो और शुभंकर लॉन्च किया
पुर्तगाल अभी स्पेन से दो और चेक गणराज्य से तीन अंक आगे है. केवल ग्रुप की विजेता टीम ही अंतिम चार में जगह बनाएगी जबकि आखिरी स्थान की टीम निचली लीग में खिसक जाएगी. पुर्तगाल के लिए जाओ कैंसेलो ने 33वें और गोंजालो गुइडेस ने 38वें मिनट में गोल किया. दूसरी तरफ पाब्लो सराबिया ने 13वें मिनट में गोल करके स्पेन को स्विट्जरलैंड पर बढ़त दिलाई. उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
उधर लीग बी में नार्वे और स्लोवेनिया का मैच गोलरहित बराबर छूटा जबकि सर्बिया ने स्वीडन को 1-0 से हराया.