नई दिल्ली: कुश्ती चैंपियन साक्षी मलिक के पिता ने 22 सितंबर को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अपनी बेटी के लिए एक भावुक कर देने वाला संदेश भेजा है. फ्रीस्टाइल पहलवान के पिता सुखबीर मलिक ने एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने सभी पिताओं से आग्रह किया कि वो अपनी बेटी को सहयोग दें, ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सकें.
ग्रामीण हरियाणा में अपनी बेटी के सपनों को न सिर्फ उन्होंने समझा, बल्कि उसे पूरा करने में भी साक्षी की मदद की. इसी का परिणाम है कि साक्षी स्पोर्ट्स में अपना करियर बना पाई.