दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए साक्षी मलिक को पिता ने भेजा भावुक संदेश - कुश्ती

पहलवान साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक ने एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर 22 सितंबर को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अपनी बेटी के लिए खास संदेश भेजा.

पहलवान साक्षी मलिक

By

Published : Sep 20, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:37 AM IST

नई दिल्ली: कुश्ती चैंपियन साक्षी मलिक के पिता ने 22 सितंबर को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अपनी बेटी के लिए एक भावुक कर देने वाला संदेश भेजा है. फ्रीस्टाइल पहलवान के पिता सुखबीर मलिक ने एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने सभी पिताओं से आग्रह किया कि वो अपनी बेटी को सहयोग दें, ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सकें.

पहलवान साक्षी मलिक

ग्रामीण हरियाणा में अपनी बेटी के सपनों को न सिर्फ उन्होंने समझा, बल्कि उसे पूरा करने में भी साक्षी की मदद की. इसी का परिणाम है कि साक्षी स्पोर्ट्स में अपना करियर बना पाई.

साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक और उनकी माता

सुखबीर बस कंडक्टर थे, लेकिन सभी विपरित परिस्थितियों के बाद भी वो अपनी बेटी के साथ खड़े रहे. अपनी इस वीडियो अपील के माध्यम से उन्हें लगता है कि वो कई पिता को प्रेरित कर सकेंगे, ताकि वो भी अपनी बेटियों के सपनों को पूरा करने में उनके साथ खड़े रहें.

ये संदेश 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अनुरूप है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details