दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAI के नए केंद्रों को खिलाड़ियों का नाम देने का फैसला

कीरेन रीजीजू ने कहा, ''देश में खेल संस्कृति के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे खिलाड़ियों को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं. तभी युवा पीढ़ी खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित होगी.''

Kiren Rijiju
Kiren Rijiju

By

Published : Jan 17, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के आगामी और आधुनिक स्वरूप पाने वाले खेल केंद्रों के नाम देश के मशहूर खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला किया है.

साइ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश के खेल नायकों को सम्मान देने के लिए यह पहल शुरू की गयी है.

पहले चरण में लखनऊ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में नव निर्मित वातानुकूलित कुश्ती हॉल और तरणताल, भोपाल के एनसीओई में 100 बिस्तरों के हॉस्टल, एनसीओई सोनीपत में बहुउद्देशीय हॉल और लड़कियों के हॉस्टल तथा गुवाहाटी के साइ अभ्यास केंद्र का नाम स्थानीय खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा.

शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

इस अवसर पर खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा, ''देश में खेल संस्कृति के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे खिलाड़ियों को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं. तभी युवा पीढ़ी खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होगी.''

मंत्रालय ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसने किन खिलाड़ियों के नाम पर इन खेल केंद्रों के नाम रखने का फैसला किया है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details