जोधपुर. बेटियों को मौका और दिशा मिले तो वे क्या नहीं कर सकतीं. जोधपुर की साईमा सैयद ने घुड़सवारी में वन स्टार राइडर बनकर सबको चौंका दिया है. चौंकना लाजिमी है क्योंकि इस खेल में प्रतिस्पर्धा पुरुषों के साथ होती है. देखिये यह खास रिपोर्ट...
साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बन गई हैं. उन्होंने 17-18 फरवरी को अहमदाबाद में हुए ऑल इंडिया ओपन एंडयूरेंस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है.
एंडयूरेंस रेस में साईमा ने 80 किलोमीटर की राइड कर कांस्य पदक के साथ क्वालिफाई किया. साईमा देश की ऐसी पहली महिला घुड़सवार हैं जिसने यह कैटेगरी प्राप्त की है.
इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी, गुजरात चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में 17-18 फरवरी को अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन एंडयूरेंस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.
मुम्बई फाल्कंस ने रचा इतिहास, F3 एशियन चैम्पियनशिप में हासिल किया तीसरा स्थान
इस प्रतियोगिता में साईमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली के साथ भाग लिया था. इससे पूर्व साईमा ने 40 किलोमीटर, 60 किलोमीटर और 80 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करते हुए क्वालीफाई किया था. साईमा मूलतः राजस्थान के नागौर जिले के बड़ी खाटू कस्बे की रहने वाली हैं.
इससे पहले वे वंडर वूमेन का खिताब भी जीत चुकी हैं. साईमा बताती हैं कि घुड़सवारी की एंडयूरेंस प्रतियोगिता पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं नहीं होतीं. बल्कि महिलाओं को भी पुरुषों के साथ संघर्ष कर जीत हासिल करनी होती है.
2013 में साईमा ने राइडिंग शुरू की थी. इस क्षेत्र में उन्होंने कई प्रतियोगिताएं अब तक जीत ली हैं. लेकिन वन स्टार राइडर बनने के साथ ही उसके अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है.