नई दिल्ली : सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में अब भारत और लेबनान का मुकाबला होना है. इससे पहले ही भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने जीत के अभियान को जारी रखने की बात कही है. बुधवार 28 जून को इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में लेबनान ने मालदीव पर 1-0 से जीत हासिल की है. इसके बाद अब लेबनान का सामना मेजबान भारत से होना है. लेबनान टीम के कप्तान हसन मातौक ने 24वें मिनट में फ्रीकिक पर शानदार गोल दागा.
लेबनान मालदीव पर जीत दर्ज करने के बाद चार टीमों के ग्रुप में सभी मैचों में जीत हासिल कर ग्रुप में टॉप पर रहा. अब लेबनान फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत से मुकाबला करेगा. इससे पहले भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान और भारत की टक्कर हो चुकी है. इसमें मेजबान भारत ही विजेता रहा था. सैफ चैंपियनशिप में मालदीव ने अपना अभियान तीन मैचों में एक जीत के साथ समाप्त किया है. लेकिन मंगलवार 27 जून को कुवैत के खिलाफ भारत के 1-1 परिणाम का वर्णन करने का कोई अन्य उचित तरीका नहीं था. भारत ग्रुप में सबसे कम अंतर से शीर्ष स्थान से चूक गया और अपनी आठ मैचों की क्लीन-शीट लय भी गंवा बैठा. कठिन चुनौतियों, दोनों ओर से आक्रामकता, गर्म दिमाग और जबरदस्त उतार चढ़ाव से भरे 90 मिनट के बाद क्रॉसिंग लाइन भारत की पहुंच के भीतर थी, जब तक कि अनवर अली के गलत क्लीयेरेंस ने आत्मघाती गोल नहीं कर दिया. लेकिन अनवर ने गोल नहीं खाया.