दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपियन और पैरालंपियन को अपने केंद्रों में कोच नियुक्त करेगा SAI - Olympic

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि खेल मंत्रालय और साई का हमारे खेल नायकों की उपलब्धियों को मान्यता देने का निरंतर प्रयास रहा है

भारतीय खेल प्राधिकरण
भारतीय खेल प्राधिकरण

By

Published : Jan 14, 2021, 4:49 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अपने विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में ओलंपियन और पैरालंपियन खिलाड़ियों को कोच और सहायक कोच के तौर पर नियुक्त करने को तैयार है.

साई ने यह कदम उनके योगदान को मान्यता देने के तहत उठाया है जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें 23 सहायक कोच और चार कोचों के लिए पद बनाए गए हैं.

साई द्वारा जारी बयान के अनुसार ओलंपियन और पैरालंपियन सहायक कोच के तौर पर आवेदन करने योग्य हैं और पदक विजेता सीधे कोच पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जो ग्रुप ए पद के अंतर्गत आते हैं.

बयान के अनुसार जो एथलीट अब भी सक्रिय हैं और अपना खेल करियर जारी रखना चाहते हैं तो कोच पद पर नियुक्त हुए ओलंपियन और पैरालंपियनों को अपनी ट्रेनिंग तब तक जारी रखने की अनुमति दी जाएगी जब तक वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इच्छा के अनुरूप प्रदर्शन बरकरार रखते हैं.

निशानेबाजी ट्रायल्स: राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु और चिंकी को हराकर बनीं चैम्पियन

खेल मंत्री किरेन रीजीजू

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, "खेल मंत्रालय और साई का हमारे खेल नायकों की उपलब्धियों को मान्यता देने का निरंतर प्रयास रहा है और साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी कि वे सम्मान और आराम की जिंदगी गुजार सकें."

उन्होंने कहा, "ओलंपियन और पैरालंपियन को रोजगार देने का सरकार का फैसला उनकी देश के प्रति सेवा की सराहना करने और साथ ही खेलों से कोचिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने का भी तरीका है. कोच खेलों के लिए काफी अहम हैं और हमें कोच के तौर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नियुक्त करने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details