दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAI ने तीरंदाजों के रहने-खाने के इंतजाम का किया वादा - टोक्यो ओलम्पिक

साई ने एक बयान में कहा, "सरकार अपना समर्थन खिलाड़ियों को देगी और सेना खेल संस्थान में होने वाले ट्रायल्स में हिस्सा लेने आ रहे पुरुष एवं महिला तीरंदाजों के रहने, खाने-पीने का इंतजाम करेगी जैसा की राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा लेने वालों के लिए किया जाता है."

SAI LOGO
SAI LOGO

By

Published : Jan 3, 2020, 10:44 PM IST

पुणे: भारतीय खेल प्राधिकरण ने शुक्रवार को वादा करते हुए कहा है कि वो शनिवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर की ट्रायल्स के लिए तीरंदाजों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम करेगी.

साई ने एक बयान में कहा, "सरकार अपना समर्थन खिलाड़ियों को देगी और सेना खेल संस्थान में होने वाले ट्रायल्स में हिस्सा लेने आ रहे पुरुष एवं महिला तीरंदाजों के रहने, खाने-पीने का इंतजाम करेगी जैसा की राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा लेने वालों के लिए किया जाता है."

दीपिका कुमारी

बयान के मुताबिक, "जो खिलाड़ी नेशनल कैम्प में या ट्रायल्स में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें अपने रहने, खाने-पीने के लिए खर्चा करने की जरूरत नहीं है. पहले ही तरह सरकार उनका खर्च उठाएगी."

साई के इस बयान को खेल मंत्री किरण रिजिजू के ट्विटर हैंडल ने भी शेयर किया है.

ऐसी खबरें थी कि तीरंदाजों को पुणे के एएसआई में चार जनवरी से होने वाली ट्रायल्स में अपना खर्च खुद उठाना होगा क्योंकि साई ने भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के निलंबित हो जाने के कारण कोई व्यवस्था नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details