पुणे: भारतीय खेल प्राधिकरण ने शुक्रवार को वादा करते हुए कहा है कि वो शनिवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर की ट्रायल्स के लिए तीरंदाजों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम करेगी.
साई ने एक बयान में कहा, "सरकार अपना समर्थन खिलाड़ियों को देगी और सेना खेल संस्थान में होने वाले ट्रायल्स में हिस्सा लेने आ रहे पुरुष एवं महिला तीरंदाजों के रहने, खाने-पीने का इंतजाम करेगी जैसा की राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा लेने वालों के लिए किया जाता है."
बयान के मुताबिक, "जो खिलाड़ी नेशनल कैम्प में या ट्रायल्स में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें अपने रहने, खाने-पीने के लिए खर्चा करने की जरूरत नहीं है. पहले ही तरह सरकार उनका खर्च उठाएगी."