नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. साई के सचिव रोहित भारद्वाज ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
भारद्वाज ने बताया कि एसओपी तत्काल प्रभाव से लागू होगी हालांकि साई के बेंगलुरू केंद्र और पटियाला में खिलाड़ी कब से बाहर ट्रेनिंग करना शुरू कर सकते हैं इस पर किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं है.
भारद्वाज ने साई द्वारा आयोजित की गई ऑनलाइन वीडियो कन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "यह एसओपी तत्काल प्रभाव से लागू होगी. सरकार के गाइडलाइंस में जिन गतिविधियों को मंजूरी मिली है उन्हीं की शुरुआत की जाएगी."
यह भी साफ कर दिया गया है कि राज्य सरकार के नियमों की तुलना में एसओपी कम प्रभावी होगी. भारद्वाज ने कहा कि यह बड़े पैमाने की रिपोर्ट है और इसे संबंधित क्षेत्र की स्थिति को देखकर ही लागू किया जाए.
उन्होंने कहा, "प्रोटोकॉल्स तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. यह बड़े पैमाने की रिपोर्ट है. स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए इसे रुचि के अनुसार लागू किया जा सकता है. अगर राज्य सरकर इसका कुछ हिस्सा लागू नहीं करना चाहती है तो राज्य सरकार की गाइडलाइंस लागू होंगी."