नई दिल्ली :अगले साल के खेलो इंडिया गेम्स के फर्जी विज्ञापन के जरिए खिलाड़ियों को चूना लगाए जाने के मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एफआईआर दर्ज कराके मामले की तुरंत जांच की मांग की है. खेलो इंडिया गेम्स अगले साल पंचकूला में होने हैं.
साई ने एक बयान में कहा, "भारतीय खेल प्राधिकरण को देश भर से जमीनी स्तर के खिलाड़ियों से अनेक शिकायतें मिली हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक विज्ञापन के जरिए पंचकूला में 2021 में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं."
इसमें कहा गया, "विज्ञापन में खिलाड़ियों को खेलो इंडिया शिविर में भाग लेने के लिए 6000 रूपये जमा कराने को कहा गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि ट्रायल के बाद वे खेलों में भाग ले सकेंगे."