नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेलारूस के निकोलई स्नेसारेव को भारतीय एथलेटिक्स टीम का मध्य और लंबी दूरी का कोच नियुक्त करने को मंजूरी दी जबकि दो साल पहले उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
निकोलई (72 वर्ष) को सितंबर के अंत तक नियुक्त किया गया है जिसमें जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक का समय भी शामिल है.
वह 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले (पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं) और अन्य मध्य एवं लंबी दूरी के धावकों को कोचिंग देंगे, जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे हैं.
निकोलई ने फरवरी 2019 में तब भारतीय एथलेटिक्स के लंबी एवं मध्य दूरी के कोच का पद छोड़ दिया था जब साबले ने उन्हें छोड़कर सैन्य कोच अमरीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला किया था. उनका अनुबंध अब स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक के अंत तक का था.
बाइक में फ्यूल खत्म हुआ तो हुए रेस से बाहर, देखिए VIDEO
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने निकोलई की नियुक्ति की प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि भारतीय मध्य एवं लंबी दूरी के धावकों के प्रदर्शन में सुधार होगा.
उन्होंने साई द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, "अविनाश साबले अब फिर से निकोलई के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इससे उन्हें और अधिक सुधार करने में मदद मिलेगी."