दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAI की महत्वाकांक्षी योजना TOPS के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इन चैंपियन खिलाड़ियों को मिली जगह - टॉप्स

टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए मैरी कॉम सहित 10 मुक्केबाजों को शामिल टॉप्स में शामिल किया है. साथ ही महिला निशानेबाज यशस्वनी सिंह देशवाल और बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत को भी टॉप्स में जगह मिली है.

TOPS

By

Published : Sep 11, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:01 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलंपिक सेल ने टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में 10 मुक्केबाजों को शामिल किया है. इन मुक्केबाजों में छह बार की विश्व विजेता मैरी कॉम (51 किलोग्राम भारवर्ग) के साथ अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग) का नाम भी शामिल है.

इन दोनों के अलावा महिला मुक्केबाजों में सोनिया चहल (57 किलोग्राम भारवर्ग), नीरज (57 किलोग्राम भारवर्ग), निकहत जरीन (51 किलोग्राम भारवर्ग) लवलिना बोरगोहेन (69 किलोग्राम भारवर्ग) को जगह मिली है.

मैरी कॉम

पुरुष मुक्केबाजों में अमित के साथ इस सूची में कविंदर बिष्ट (57 किलोग्राम भारवर्ग), विकास कृष्णा (75 किलोग्राम भारवर्ग), शिव थापा (63 किलोग्राम भारवर्ग), मनीष कौशिक (63 किलोग्राम भारवर्ग) के नाम हैं.

बुधवार को हुई बैठक साई के महानिदेशक संदीप प्रधान की अध्यक्षता में हुई. खिलाड़ियों को कुछ तय पैमाने के हिसाब से चुना गया है जिसमें हालिया प्रदर्शन, विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल, एशियाई चैंपियनशिप के अलावा बीते तीन साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रदर्शन शामिल हैं.

निकहत जरीन

मुक्केबाजी के अलावा समिति ने 22 साल की महिला निशानेबाज यशस्वनी सिंह देशवाल को भी टॉप्स में शामिल किया है. यशस्वनी ने हाल ही में रियो डी जनेरियो में खेले गए आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता था.

बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत को भी टॉप्स में शामिल किया गया है. प्रणीत हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में हार गए थे, लेकिन वो बीते 36 साल में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे.

निशानेबाज यशस्वनी सिंह देशवाल

साथ ही इस बैठक में भारत्तोलन, कुश्ती, निशानेबाजी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस, पैरा-बैडमिंटन, पैरा तीरंदाजी और पैरा-निशानेबाजी जैसे कुल 11 खेलों के लिए 1.4 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details