नई दिल्ली :उम्मेद भवन पैलेस सर प्रताप सिंह कप (पोलो टूर्नामेंट) का फाइनल मुकाबला रविवार शाम नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में संपन्न हुआ. सहारा वॉरियर्स ने जिंदल पैंथर्स को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया. इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.
सहारा वारियर्स ने जीती सर प्रताप सिंह पोलो चैंपियनशिप - सहारा वॉरियर्स
सहारा वॉरियर्स ने जिंदल पैंथर्स को हराकर फाइनल मैच जीता.
Polo Finale
इस बहुचर्चित कार्यक्रम में जोधपुर के महाराजा गज सिंह, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, नवीन जिंदल और कश्मीर के विक्रमादित्य सिंह ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल देखा गया. अंत में सहारा वारियर्स ने जिंदल पैंथर्स को हराकर फाइनल मैच जीता.
यह भी पढ़ें:हॉकी का मैच जीतने पर मिलेगा प्रत्येक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को नकद पुरस्कार