काठमांडू:भारत शुक्रवार को काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में सेमीफाइनल में मेजबान नेपाल के हाथों 0-1 से हार गया. भारत इस हार के साथ सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप (Saff Women's Football Championship) से बाहर हो गया. यह पहली बार है जब भारतीय महिला फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण से बाहर हुई है.
सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप: भारतीय टीम सेमीफाइनल में मेजबान नेपाल से हारी
सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में नेपाल ने भारत को 1-0 से हराया. यह पहली बार है जब भारतीय महिला फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण से बाहर हुई है.
saff women's football championship 2022
नेपाल के लिए रश्मि कुमारी घिशिंग ने मैच का एकमात्र गोल दागा और कीचड़ से भरी पिच पर टीम को जीत दिलाई. भारत को मैच के 12वें मिनट में रेणु की बदौलत अच्छा मौका मिला था लेकिन नेपाल की कप्तान और गोलकीपर अंजिला सुब्बा ने इसे रोक दिया.
यह भी पढ़ें:Davis Cup: ऑगर अलियासिम से हारे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज