काठमांडू: अंजू तमांग (Anju Tamang) के चार और डांगमेई ग्रेस के दो गोल के दम पर भारत ने शनिवार को दशरथ स्टेडियम में आयोजित सैफ महिला चैम्पियनशिप (SAFF Women's Championship) में मालदीव के खिलाफ 9-0 की बड़ी जीत दर्ज किया. भारतीय टीम इसके साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत के अब दो मैचों से छह अंक हो गए हैं. टीम ने इससे पहले सोमवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 3-0 से हराया था.
SAFF Women's Championship: मालदीव को 9-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल - भारत ने सेमीफाइनल में मालदीव को 9 0 से हराया
सैफ महिला चैम्पियनशिप सेमीफाइनल से पहले भारत को ग्रुप चरण में बांग्लादेश के खिलाफ 13 सितंबर को एक और मैच खेलना है.
![SAFF Women's Championship: मालदीव को 9-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल SAFF Women s Championship India beat Maldives 9 0 in semifinals Anju Tamang सैफ महिला चैंपियनशिप भारत ने सेमीफाइनल में मालदीव को 9 0 से हराया अंजू तमांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16342869-thumbnail-3x2-saff.jpg)
SAFF Women's Championship
तमांग ने मैच के 24वें मिनट में गोलकर टीम का खाता खोला. उन्होंने मध्यांतर से पहले अपना दूसरा गोल किया जबकि दो अन्य गोल 85वें और 88वें मिनट में दागे. डांगमेई ने 53वें और 86वें मिनट में गोलकर टीम की बढ़त को मजबूत की. प्रियंगका देवी (42वें), सौम्या गुगुलोथ (55वें) और काशमीना (84वें) टीम के अन्य गोल स्कोरर रहे. सेमीफाइनल से पहले भारत को ग्रुप चरण में बांग्लादेश के खिलाफ 13 सितंबर को एक और मैच खेलना है.
यह भी पढ़ें:इगा स्विएटेक बनी यूएस ओपन की नई चैंपियन