लंदन: विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण ये सवाल उठ रहा है कि क्या आयोजन तय तारीखों पर ही किया जाएंगे या नहीं.
कोए ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से लिखा, "चार महीने बचे हैं, इसलिए जब जरूरत नहीं तब शीघ्र फैसला नहीं करना चाहिए. अगर आपको तारीखों में बदलाव करना पड़ा तो वो किया जा सकता है. ये संभव है. कुछ भी संभव है."
कोए ने हालांकि कहा कि ओलंपिक की तारीखों में बदलाव काफी मुश्किल है क्योंकि इसका अन्य खेल टूर्नामेंट्स पर असर पड़ेगा.