दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रूस के क्रेमलेव AIBA अध्यक्ष चुने गए - Russian president

संचालन संस्था AIBA ने कहा कि क्रेमलेव ने पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में 57 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल किए. इसमें 155 राष्ट्रीय महासंघों ने हिस्सा लिया. क्रेमलेव 2017 से रूस मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष हैं.

Russian umar kremlev opted as AIBA preseident
Russian umar kremlev opted as AIBA preseident

By

Published : Dec 12, 2020, 10:59 PM IST

मोस्को: रूस के उमर क्रेमलेव को शनिवार को वर्चुअल बैठक में परेशानियों में घिरे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) का अध्यक्ष चुना गया.

ओलंपिक अधिकारियों की उनकी उम्मीदवारी को लेकर स्पष्ट चिंताओं के बावजूद उन्हें अध्यक्ष चुना गया.

संचालन संस्था AIBA ने कहा कि क्रेमलेव ने पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में 57 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल किए. इसमें 155 राष्ट्रीय महासंघों ने हिस्सा लिया. क्रेमलेव 2017 से रूस मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष हैं.

AIBA का लोगो

स्विट्जरलैंड के लुसाने स्थित संचालन संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार क्रेमलेव ने शनिवार को कहा, "AIBA का कर्जा उतारना पहली प्राथमिकता होगी."

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने पिछले साल AIBA से ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी स्पर्धा के आयोजन की जिम्मेदारी छीन ली थी. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि क्रेमलेव की जीत से AIBA की समस्या का निदान होने में मदद मिलेगी या नहीं जो 2024 में पेरिस ओलंपिक से पहले मान्यता हासिल करना है.

रूस के क्रेमलेव AIBA अध्यक्ष चुने गए

टोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी स्पर्धा आयोजित की जाएगी लेकिन IOA ने अगले साल पुरूष टूर्नामेंट और महिला टूर्नामेंट तथा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के आयोजन से AIBA को बाहर कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details