सेंट पीटरसबर्ग: रूस के सबसे मजबूत व्यक्ति एल्ब्रस निगमतुल्लीन ने गुरुवार को UFA अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नया राष्ट्रीय 'प्लेन पुलिंग' रिकॉर्ड बनाया.
46 साल के एल्ब्रस निगमतुल्लीन ने 36.5 टन बोइंग 737-500 को 25.5 मीटर की दूरी 44.58 सेकंड के रिकॉर्ड समय में खींच लिया.
उन्होंने 'ट्रक पुल' नामक एक तकनीक का उपयोग करते हुए रस्सी पर पकड़ मजबूत बनाई और उसके सहारे उन्होंने प्लेन को खींच लिया. इस तकनीक का इस्तेमाल भारी ट्रकों को खींचने के लिए किया जाता है.