दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open 2023 : ऑस्ट्रेलियन ओपन में रूस और बेलारूस के ध्वजों पर प्रतिबंध - दानिल मेदवेदेव

Australian Open 2023 के पहले दौर में रूस की कामिला राखिमोवा और यूक्रेन की कैटरीना बेंडल के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच के दौरान रूस के झंडे भी दिखाई दिए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में रूस और बेलारूस के झंडे पर प्रतिबंध लगाया गया.

Australian Open 2023  Russian and Belarus flags banned  daniil medvedev  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023  दानिल मेदवेदेव  रूस और बेलारूस के ध्वजों पर प्रतिबंध
Australian Open 2023

By

Published : Jan 17, 2023, 3:41 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के दौरान मेलबर्न पार्क पर रूस और बेलारूस के राष्ट्रध्वजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साल के पहले ग्रैंड स्लैम के पहले दिन कुछ दर्शक इन्हें लेकर पहुंचे थे.

आम तौर पर मेलबर्न पार्क पर मैचों के दौरान ध्वज दिखाए जा सकते हैं. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि यूक्रेन पर सैन्य हमले के कारण इन दोनों देशों के लिए वह नीति बदल दी है.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, हमारी मूल नीति यह है कि प्रशंसक ध्वज लेकर आ सकते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल व्यवधान पैदा करने के लिए नहीं कर सकते. इसमें कहा गया, कल कोर्ट के पास एक ध्वज पाया गया. हम खिलाड़ियों और प्रशंसकों के साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ माहौल देने के लिए पूरी कोशिश करते रहेंगे.

यूक्रेन की खिलाड़ी कैटरीना बेंडल की रूस की खिलाड़ी कामिला राखिमोवा पर जीत के बाद एक रूसी ध्वज दिखाया गया था. इसके अलावा सोमवार को रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की जीत के बाद उनसे आटोग्राफ के लिए रूसी ध्वज आगे किया गया था.

दानिल मेदवेदेव की जीत के बाद उनसे आटोग्राफ के लिए रूसी ध्वज आगे किया गया.

इस प्रतिबंध के बारे में पूछने पर बेलारूस की खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने कहा कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए लेकिन वह टेनिस ऑस्ट्रेलिया के फैसले को समझती हैं.

सबालेंका रूस और बेलारूस के उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें विंबलडन , बिली जीन किंग कप और डेविस कप में पिछले साल खेलने नहीं दिया गया. रूस ने बेलारूस की मदद से पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था.

यह भी पढ़ें :Hockey World Cup 2023 : अर्जेंटीना-ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ, नीदरलैंड, फ्रांस और मलेशिया जीते

वहीं, यूक्रेन के राजदूत वासिल मायरोशनिचेंको ने सोमवार देर रात इस मामले में टेनिस ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने ट्वीट किया मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी कैटरीना बेंडल के खेल के दौरान रूसी ध्वज के सार्वजनिक प्रदर्शन की कड़ी निंदा करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details